तुम्हारी याद आती है, जब भी मैं खोया रहता हूँ, जब भी मैं सोया रहता हूँ, हर पल बस तुमको सोचता हूँ। रात को सोने से पहले, सुबह उठने के बाद, दिल ढूँढे तेरा कोई पैगाम, तेरी आहट, तेरा एहसास। आया है कोई तेरा मैसेज? या फिर वो ख़ामोशी है साथ? हर लफ्ज़ में तेरा जिक्र मिले, हर साँस में तेरा नाम। तेरी यादों से निकलकर, फिर तेरी यादों में जाने के बाद, अगर कुछ बचता है दिल में, तो बस तेरी याद… तेरी याद।